स्वतंत्र आवाज़
word map

पश्चिमी वायु कमान का दो दिवसीय सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। बुधवार से पश्चिमी वायु कमान के दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत हुई है। इस सम्मेलन में पश्चिमी वायु कमान के सभी इकाइयों के कमांडर और उनके प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन का विषय है-मिशन तत्परता और लोगों को गुणवत्तापूर्ण जीवन। कमांडरों को संबोधित करते हुए पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल डीसी कुमारिया ने कहा कि हर वक्त मिशन तत्परता को सुनिश्चित करने के लिए सामरिक क्षमता का विकास, अवसंरचना और सुरक्षा वर्तमान प्रमुखता है। पश्चिमी वायु कमान भारतीय वायु सेना का एक प्रमुख अंग है। पश्चिमी वायु कमान में एसयू-30 एयरक्राफ्ट और एमआई-17वी5 हैलीकॉप्टरों को शामिल किए जाने से इसकी क्षमता में और अधिक इजाफा हुआ है। कमांडरों के इस सम्मेलन के दौरान सामरिक, अवसंरचना विकास, वायुसीमा सुरक्षा आदि मुद्दों पर प्रमुख रुप से चर्चा की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]