स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर विधान भवन के समक्ष उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और संकल्प लिया कि वे चौधरी साहब के विचारों का अक्षरशः अनुसरण करेंगे, समाजवादी पार्टी की सरकार उनके सपनों को पूरा करने का काम करेगी। मंत्रिमंडल के सहयोगी, रालोद, कांग्रेस के विधायक और अन्य नेता भी इस अवसर पर मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार चौधरी साहब के रास्ते पर चल रही है, वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के भी नेता रहे हैं। उन्होंने किसान की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कराई थी, राज्य सरकार की प्राथमिकता में भी किसान हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ईमानदार राजनेता थे, वह जनसेवा के प्रति निष्ठा को आवश्यक समझते थे, सार्वजनिक जीवन में शुचिता और पारदर्शिता के वे पक्षधर थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी साहब ने आजादी के आंदोलन में सक्रिय भाग लिया था और वह उत्तर प्रदेश में मंत्री तथा मुख्यमंत्री रहे। वर्ष 1977 में वे देश के गृहमंत्री, वित्तमंत्री तथा बाद में प्रधानमंत्री भी बने। वे संघर्ष करके प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे, वह मानते थे कि किसानों की खुशहाली से देश खुशहाल होगा। अपने मुख्य मंत्रित्वकाल में उन्होंने गांव के लिए सबसे ज्यादा धनराशि बजट में दी थी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र वर्मा, चितरंजन स्वरूप, विधायक नवाजिश आलम, अताउर्रहमान, पूरन प्रकाश, बंशी पहाड़िया यादव, विशंभर सिंह यादव, शैलेंद्र यादव ललई, सुधीर कुमार, जयप्रकाश अंचल, सुधाकर सिंह, सुभाष पासी, नसीब पठान, चौधरी मुश्ताक आदि ने भी चौधरी साहब को श्रद्धांजलि दी।