स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नैनीताल। उत्तराखंड के पांचवें राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी बुधवार को अपने परिजनों और परिसहाय अजय सिंह के साथ ग्रीष्मकालीन प्रवास पर राजभवन नैनीताल पहुंचे। उत्तराखंड के नए राज्यपाल पद की शपथ लेने के पश्चात प्रथम बार कुमायूं भ्रमण पर आये डॉ कुरैशी ने देहरादून से काठगोदाम तक की यात्रा रेल मार्ग से की और काठगोदाम से नैनीताल तक की यात्रा सड़क मार्ग से की है।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल की आगवानी नैनीताल की जिलाधिकारी निधिमणि त्रिपाठी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सदानंद दाते ने की। राजभवन नैनीताल में पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत प्रमुख सचिव राज्यपाल अशोक, आयुक्त कुमायूं मंडल हेमलता ढौडियाल, डीआईजी दीपक ज्योति घिल्डियाल, परिसहाय मेजर चौधरी, शासन-प्रशासन, पीडब्लूडी, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। राजभवन में पीएसी के जवानों ने राज्यपाल को सलामी दी। राज्यपाल के ग्रीष्मकालीन कुमायूं प्रवास के दौरान संभावित/प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत राज्यपाल 1 जून को प्रातः साढ़े सात बजे राजभवन कप गोल्फ टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे।