स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
वाराणसी। हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट काशी ने इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए काशी रत्न से सम्मानित किया। यह सम्मान डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मीडिया विकास और भ्रष्टाचार पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। डॉ मनोरमा सिंह को काशी रत्न 2012 सम्मान, न्यायमूर्ति गणेश दत्त दुबे पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने प्रदान किया।
डॉ मनोरमा सिंह ने इग्नू के वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक पद पर लगभग तीन वर्ष तक कार्य किया एवं इस दौरान उच्च शिक्षा को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जनपदों में गांव-गांव तक पहुंचाया। उन्होंने केंद्रीय कारागार वाराणसी में बंदियों को उच्च शिक्षा से जुड़ने के लिए उत्साहित किया एवं कई बार कारागार में बंदियों के लिए विशेष कार्यक्रमों अथवा शिविर का आयोजन किया, जिससे बंदियों को इग्नू से प्रदत्त निःशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलती है। ज्ञानवाणी वाराणसी के कलाकारों के संग, कारागार में अनेक उत्साहवर्धन शिविर का आयोजन किया, जिससे बंदियों के जीवन में शिक्षा से परिवर्तन आ सके। अपने कार्यकाल के दौरान मनोरमा का यह प्रयास रहा कि हर गांव से कम से कम एक व्यक्ति उच्च शिक्षा से जुड़े। नारी शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कई स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को घर बैठे उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।