स्वतंत्र आवाज़
word map

पवनहंस प्रमुख शहरों में उतरने की योजना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। पवनहंस हेलीकॉप्‍टर लिमिटेड ने हेलीकॉप्‍टर सेवा के जरिए पड़ोसी शहरों को राष्‍ट्रीय राजधानी से जोड़ने की योजना बनाई है। हेलीकॉप्‍टर सेवा से जोड़े जाने वाले शहरों में वृंदावन और मथुरा का नाम सबसे ऊपर है। ऐसा इन दोनों शहरों में बड़ी संख्‍या में धार्मिक पर्यटन को ध्‍यान में रखकर किया जा रहा है। पवनहंस के एक तकनीकी विशेषज्ञ दल ने 25 और 29 मई 2012 को वृंदावन और मथुरा की यात्रा की और हेलीपैड की जगहों, सुरक्षा, यात्रियों के लिए सुविधाओं के बारे में स्‍थानीय प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया। पीएचएचएल जल्‍दी ही आवश्‍यक सहायता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बातचीत करेगा।
मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा और आगरा को भी पवनहंस सेवा के जरिए राष्‍ट्रीय राजधानी से जोड़ने के बारे में विचार किया जा रहा है। इन शहरों का सर्वेक्षण और संभावनाओं का पता लगाने के बारे में योजना बनाई जा रही है। पवनहंस का इरादा न केवल दिल्‍ली को पड़ोसी जिलों से जोड़ना है बल्कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को राजधानी के मल्‍टी स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल तक पहुंचाकर उनका कीमती जीवन बचाना और क्षेत्र के लोगों को बेहतर आपात चिकित्‍सा उपलब्‍ध कराना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]