स्वतंत्र आवाज़
word map

अरूप राहा पश्चिमी वायु कमान के चीफ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अरूप राहा-arup raha

नई दिल्ली। एयर मार्शल अरूप राहा एवीएसएम वीएम ने भारतीय वायु सेना के पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ का पदभार संभाल लिया है। एयर मार्शल अरूप राहा एवीएसएम वीएम, राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे से स्‍नातक हैं। वर्ष 1973 में राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें स्‍वर्ण पदक प्रदान किया था। कमीशन प्राप्‍त होने के बाद दिसंबर 1974 में उन्‍हें फ्लांइ ब्रांच में तैनात किया गया, उन्‍हें विशेष रूप से लड़ाकू विमान उड़ाने का लगभग 3400 घंटे का अनुभव है।
एयर मार्शल एक अनुभवी क्‍वालिफाइड फलाइंग इंस्‍ट्रक्‍टर हैं तथा ‘ए2’ इंस्‍ट्रक्‍शनल वर्ग में कार्यरत हैं। उन्‍होंने फ्लाइंग इंस्‍ट्रक्‍टर स्‍कूल, तांबरम में डायरेक्टिंग स्‍टाफ के रूप में काम किया है। वे वायु मुख्‍यालय के वायु कर्मी निरीक्षण निदेशालय में निरीक्षक थे तथा एयर स्‍टाफ के प्रमुख के लिए स्‍टाफ ऑफिसर थे। उन्‍हे मिग-29 स्‍कावड्रन के कमांडिग ऑफिसर, ‘ओपी पराक्रम ’ के दौरान पंजाब के वायु सेना स्‍टेशन भटिंडा में स्‍टेशन कमांडर, एयर फोर्स कमांडिंग, वायु सेना स्‍टेशन आदमपुर तथा एडवांस मुख्‍यालय पश्चिमी वायु कमान, चंडीमंदिर जैसे कई सामरिक कार्यभार सौंपे गए। उन्‍होंने हैदराबाद के वायु सेना अकादमी में डेप्‍टी कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया है। पश्चिमी वायु कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ की इस वर्तमान नियुक्ति से पहले वे मुख्‍यालय पश्चिमी वायु कमान के वरिष्‍ठ वायु कर्मी अधिकारी और केंद्रीय वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे। वह डिफेंस सर्विस स्‍टाफ कॉलेज तथा राष्‍ट्रीय रक्षा कॉलेज, दिल्‍ली के भूतपूर्व छात्र हैं। उनकी उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए उन्‍हें 1995 में वायु सेना पदक और 2009 में अति विशिष्‍ट सेवा पदक प्रदान किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]