स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-बहरीन में कर सूचना का आदान-प्रदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली।भारत ने शाही बहरीन की सरकार के साथ कर सूचना आदान-प्रदान (टीआईईए) के लिए एक समझौता किया। इस समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री (व्यय और वित्त मामला) नमो नारायण मीणा और शाही बहरीन सरकार की ओर से बहरीन के परिवहन मंत्री और आर्थिक विकास मामलों के कार्यकारी सीईओ कमाल अहमद ने हस्ताक्षर किए।
यह
समझौता पारदर्शिता और सूचना आदान-प्रदान के अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित है। इसमें दोनों देशों के कर अधिकारियों के बीच बैंकिंग सूचना सहित सूचना के प्रभावकारी आदान-प्रदान के प्रावधान शामिल किए गए हैं। इस समझौते में अनुरोध करने पर सूचना के आदान-प्रदान का प्रावधान शामिल किया गया है, जिसमें घरेलू हितों का कोई लेना देना नहीं है। इस समझौते से कर के मामलों पर सूचना के प्रभावकारी आदान-प्रदान के जरिए दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग बढ़ेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]