स्वतंत्र आवाज़
word map

कबीर पुरस्‍कार के लिए नामांकन कराएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कबीर पुरस्‍कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किये गये हैं। राज्‍य सरकारों से आग्रह किया गया है कि वे गृह मंत्रालय को नामांकन भेजें। राज्‍य सरकारों से नामांकन प्राप्‍त करने की आखिरी तारीख 30 जून 2012 और गृह मंत्रालय से नामांकन प्राप्‍त करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2012 है।
कबीर पुरस्‍कार योजना 1990 में शुरू की गई थी। इस राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के अंतर्गत तीन श्रेणियों में कबीर पुरस्‍कार शुरू किया गया है, प्रथम श्रेणी में दो लाख रुपये, द्वितीय श्रेणी में एक लाख रुपये और तीसरी श्रेणी में पचास हजार रुपये का पुरस्‍कार धनराशि है, पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रमाण पत्र दिया जाता है। ये पुरस्‍कार शारीरिक, नैतिक साहस दिखाने के लिए दिया जाता है, जिसमें अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जान बचाना और सांप्रदायिक दंगों के दौरान दूसरे समुदाय के सदस्‍यों की जान बचाने जैसी परिस्थितियां शामिल हैं।
इसमें दिलचस्‍पी रखने वाले लोगों को अपने नामांकन के लिए संबद्ध राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों से संपर्क करना होगा, क्योंकि इनसे प्राप्‍त नामांकनों के आधार पर गृह मंत्रालय पुरस्‍कार देता है। पुरस्‍कार की घोषणा हर साल 2 अक्‍टूबर को की जाती है। योजना का विस्‍तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (http://mha.nic.in/Organisational set up/Human Rights Division/more/Kabir Puraskar) पर उपलब्‍ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]