स्वतंत्र आवाज़
word map

खिलाड़ी उत्तराखंड में पर्यटन का प्रचार करें

नैनीताल में राजभवन में गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-governor's cup golf tournament

नैनीताल। राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल के तीन दिवसीय ‘गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2012’ के समापन पर राज्यपाल तथा राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल के अध्यक्ष अज़ीज़ कुरैशी ने विभिन्न वर्ग के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। एक जून से प्रारंभ हुए इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के चैम्पियन अद्धैत लूथरा तथा एससी त्रिपाठी ने उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की। इस अवसर पर राज्यपाल ने विजेता प्रतिभागियों की खेल भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी प्रतिभागी राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल के ‘ब्रांड एंबैसडर’ हैं, जो विभिन्न खेलों के लिए उत्तराखंड को ‘उत्कृष्ट गंतव्य स्थल’ के रूप में प्रचारित करेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल के प्राकृतिक रूप से स्वच्छ व सुंदर वातावरण में इस खेल के आयोजन से उत्तराखंड पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। गोल्फ टूर्नामेंट के माध्यम से नैनीताल को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘विशिष्ट पर्यटक केंद्र स्थल’ के रूप में मिल रही पहचान पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साहसिक पर्यटन, जल क्रीड़ा, हिम क्रीड़ा, धार्मिक तथा प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने राज्य के विकास के लिए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को आवश्यक बताते हुए पर्यटन विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाए जाने की बात भी कही। उन्होंने खेल सुविधाओं को बढ़ाए जाने तथा खेल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को उचित अवसर दिए जाने की आवश्यकता जताई।
राज्यपाल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि विशेष वर्ग का यह खेल अब आम आदमी को आकर्षित करने लगा है, कैडीज का चैंपियन बनना इस बात को प्रमाणित करता है। पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में 125 लोगों ने प्रतिभागिता के लिए अपने नाम दर्ज कराए। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल उपस्थित थे, जिन्होंने बताया कि राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित अवसर व सुविधा देने की दृष्टि से देहरादून तथा हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिता के सभी विजेता व उप-विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुटिंग कंपटिशन में महिला वर्ग की विजेता दिया चौधरी रही। जूनियर वर्ग में मास्टर रोहन रजवारे को बैस्ट ग्रौस, मास्टर ध्रुव भल्ला को बैस्ट नैट, महिला वर्ग में नीतू बंसल को बैस्ट ग्रौस तथा सिमरन बजाज को बैस्ट नैट, वैटरन वर्ग में लेफ्टिनेंट कर्नल एचके जगोटा को बैस्ट ग्रौस और कर्नल एचसी शाह को बैस्ट नैट का पुरस्कार दिया गया। मैक्सिमम बर्डीज के लिए अमित लूथरा, मैक्सिमम पार्स के लिए आशीष जैन, नियरस्ट टू पिन के लिए रवींद्र वाणी, लौंग स्ट्रेट ड्राईव में अशोक शाह, होल इन वन में जीएस गंभीर विजेता रहे। पुरूष कैटेगरी-नैट के विजेता का पुरस्कार संजय मदान तथा रनर जीएस गंभीर को दिया गया। बैस्ट ग्रौस के लिए अद्धैत लूथरा तथा बैस्ट ग्रौस रनर के लिए एससी त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल के एडीसी एवं गोल्फ क्लब के सचिव मेजर पीपी राय चौधरी ने किया। गोल्फ कैप्टन कर्नल (रिटायर्ड) एससी गुप्ता ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर राजभवन गोल्फ क्लब के वाइस प्रेसीडेंट तथा प्रमुख सचिव राज्यपाल अशोक पई, जिलाधिकारी निधिमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सदानंद दाते, क्लब की कोषाध्यक्ष एवं वित्त नियंत्रक राजभवन पूनम सोबती, एडीसी (पी) अजय सिंह, रेखा पई (आईएफएस) डॉ विश्वास, राज्यपाल के परिजन, निजी सचिव आरएस चौहान, कंपट्रोलर प्रमोद चमोली आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]