स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। नगर निगम परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की भारत निर्माण का सपना बुना, तरक्की हुई कई गुना विषय पर प्रदर्शिनी का लोकार्पण मेयर नगर निगम विनोद चमोली तथा प्रमुख सचिव उद्योग राकेश शर्मा ने किया। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शिनी में रक्षा, ग्रामीण विद्युतीकरण, सिंचाई, उद्यान, हार्टीकल्चर, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण रोज़गार, ग्राम सड़क योजना, पेयजल, सूचना प्रौद्योगिकी, इंदिरा आवास सहित अनेक केंद्र सहायतित योजनाओं से संबंधित जानकारियों का प्रदर्शन चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया है।
इस अवसर मेयर नगर निगम ने कहा कि कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को होनी चाहिए, जिससे पात्र लोग अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आम व्यक्ति को योजनाओं में जोड़ने का अच्छा प्रयास किया गया है। प्रमुख सचिव उद्योग राकेश शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार ने उद्योग के क्षेत्र में काफी उन्नति की है। केंद्रीय औद्योगिक पैकेज के कारण देहरादून, कोटद्वार, हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र विकसित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उद्योगों के माध्यम से जनता की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्तराखंड सरकार ने श्रीनगर में एनआईटी तथा काशीपुर में आईआईएम जैसे संस्थान की स्थापना से गुणवत्तायुक्त शिक्षा में उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार के सहयोग से उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी केसी मीणा ने जनता को प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।