स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
अंकारा। भारत और तुर्की ने खेल के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच मौजूदा मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने के क्रम में खेल और युवा गतिविधियों के क्षेत्र में संबंधों को और भी अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए। भारत सरकार की ओर से युवा मामले और खेल राज्यमंत्री अजय माकन और तुर्की गणराज्य की सरकार के युवा और खेल मंत्री सुआत किलिक ने इस सहमति-पत्र पर तुर्की की राजधानी अंकारा में हस्ताक्षर किए। फिलहाल अजय माकन तुर्की के तीन दिनों के सरकारी दौरे पर हैं। इस अवसर पर माकन ने अपनी और से आशा व्यक्त की कि इस सहमति-पत्र से दोनों देशों के बीच, विशेषकर युवाओं के बीच पारंपरिक संबंधों को और भी अधिक बढ़ाने के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। ओलंपिक 2020 के लिए इस्तांबुल का चयन होने पर अजय माकन ने तुर्की को बधाई दी।