स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। मौसम विभाग के पास केरल में मानसून के आगमन की घोषणा करने की वस्तुनिष्ठ कसौटी है। उसने केरल में मानसून की दस्तक से संबंधित विभिन्न परिस्थितियों का विश्लेषण किया है। यदि 10 मई के बाद केरल के 14 शहरों में से 60 प्रतिशत में लगातार दो दिन 2.5 मिलीमीटर वर्षा की ख़बर मिले तो दूसरे दिन केरल पर मानसून के आगमन की घोषणा की जा सकती है। इन शहरों के नाम हैं-मिनिकोई, अमीनी दिवी, तिरूवनंतपुरम, पुनालुर, कोल्लम, अल्लापुझा, कोट्टयम, कोच्चि, त्रिचुर, कोझीकोड, थालेसरी, कन्नूर, कुडुलू और मंगलोर। मई और जून 2012 के दौरान रिकॉर्ड की गई वर्षा इस प्रकार है-