स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सरकार ने पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल डीके जोशी को नौसेना का अगला नया प्रमुख नियुक्त किया है। सरकार का यह नियुक्ति आदेश 31 अगस्त 2012 से प्रभावी होगा। इसी दिन यानि 31 अगस्त 2012 को वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल एनके वर्मा सेवानिवृत होंगे। चार जुलाई 1954 को जन्में वाइस एडमिरल डीके जोशी ने 1 अप्रैल 1974 को भारतीय नौसेना के एक्जीक्यूटिव ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया था। लगभग 38 वर्ष के अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न कमान, कर्मचारी और निर्देशात्मक पदों पर हुई नियुक्ति के दौरान अपनी सेवाएं दीं। वह सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग में 1996 से 1999 के दौरान रक्षा सलाहकार के रुप में भी सेवाएं दी है। वाइस एडमिरल जोशी को उनके बेहतरीन कार्य की वजह से परम विशिष्ठ सेवा मेडल (पीवीएसएम), अतिविशिष्ठ सेवा मेडल (एवीएसएम) नौसेना मेडल (एनएम) और विशिष्ठ सेवा मेडल भी मिल चुके हैं। इनकी पत्नी चित्रा जोशी हैं और इनके दो बेटियां हैं।