स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी सरदार जोगिंदर सिंह की पुस्तक ‘माइंड पॉजेटिव, लाइफ पॉजेटिव’ का एक समारोह में विमोचन किया। लोगों के कल्याण के लिए ऐसी उपयोगी और प्रोत्साहित करने वाली पुस्तक लिखने पर लेखक को बधाई देते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह पुस्तक जीवन में सकारात्मक रूख अपनाने के लिए श्रेष्ठ गुर सिखाती है, जिससे अधिकांश लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। पुस्तक में चरित्र विकास की महत्ता पर जोर दिया गया है तथा यह उल्लेख किया गया है कि चरित्र ही नींव का वह पत्थर है, जिस पर मनुष्य दूसरों से सम्मान अर्जित करता है और जो दूसरों के प्रति हमारे रूख का निर्धारण भी करता है। पुस्तक में कहा गया है कि परिस्थितियों को दोष देने की बजाय हमें अपने आप को नये सांचे में ढाल लेना चाहिए तथा हमें अपने दोषों की बखिया नहीं उधेड़नी चाहिए।