स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। टेकस्टाइल पर भारत-कज़ाकिस्तान संयुक्त कार्य समूह की तीसरी बैठक 7-8 जून 2012 को गुडगांव में हुई। भारतीय पक्ष का नेतृत्व भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय में संयुक्त सचिव (निर्यात) वी श्रीनिवास ने किया। कज़ाकिस्तान से उद्योग और नई प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उद्योग समिति के लाइट इंडस्ट्रीज़ डिविज़न की अध्यक्ष नटालिया कोमोगोर्तसेवा ने नेतृत्व किया दोनो पक्षों ने पहली बैठक में की कार्य योजनाओं की समीक्षा की।
संयुक्त कार्य समूह ने तीसरी बैठक में निवेश के लिए वस्त्र और कपड़ा क्षेत्र के लिए उपलब्ध प्रोत्साहन, कपास के वस्त्र चक्र का विकास जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वस्त्र के विभिन्न स्तरों में कज़ाकिस्तान के नागरिकों और कपड़ा निर्माण व्यापारियों के प्रशिक्षण के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा हुई। संयुक्त कार्य समूह ने कज़ाकिस्तान में उपलब्ध प्रशिक्षण सुविधाओं और वस्त्र तथा प्रशिक्षण क्षेत्र में आदान-प्रदान के कार्यक्रमों पर भी बातचीत की। तकनीकों के आदान-प्रदान सहित ऊन और कपास क्षेत्र में सहयोग के लिए दोनों पक्ष सहमत हुए। कज़ाकिस्तान, भारत से कपड़ों और वस्त्रों के आयात में वृद्वि करने पर ध्यान देगा। संयुक्त कार्य समूह की अगली बैठक 2013 में शेमकंत में होगी।
इस बैठक के बाद कज़ाकिस्तान पक्ष ने कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) से मुलाकात की। बैठक के लिए उपाध्यक्ष (एनआर) एचकेएल मगु ने कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषद से शिष्टमंडल का नेतृत्व किया। राज्य प्राधिकारी विशेष आर्थिक क्षेत्र ‘आंटूस्टिक निदेशालय’ बीआर मालेनॉव तथा कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषद से एचकेएल मगु ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस सहमति पत्र में सूचना और ज्ञान के आदान-प्रदान तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया गया है। एईपीसी के अध्यक्ष डॉ ए सक्थिवेल ने दोनों पक्षों को इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने पर बधाई दी।