स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर कार्गो संभारतंत्र संवर्धन बोर्ड गठित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयीय एयर कार्गो संभारतंत्र संवर्धन बोर्ड स्‍थापित किया है। इसकी अध्‍यक्षता नागरिक उड्डयन के सचिव करेंगे। बोर्ड, हवाई अड्डों पर एयर कार्गो की सुविधाएं स्‍थापित करने के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश निर्धारित करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने देश में एयर कार्गो की कार्य प्रणाली को प्रभावित कर रहे अंतर-मंत्रालयीय मुद्दों को सुलझाने के उद्देश्‍य से इस बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड, एयर कार्गो संभारतंत्र कार्य प्रणाली को शासित करने वाली सामान्‍य और क्षेत्रीय नीति रेजिम की सतत आधार पर समीक्षा करेगा।
विभिन्‍न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के संयुक्‍त सचिव स्‍तर के प्रतिनिधियों और उससे ऊपर के अधिकारियों के साथ 17 सदस्‍यीय बोर्ड के मुख्‍य रूप से जो कार्य होंगे वे इस प्रकार हैं-देश में एयर कार्गो कार्यों को प्रभावित कर रहे अंतर-मंत्रालयीय मुद्दों को सुलझाना तथा बेहतर दक्षता हासिल करना। एयर कार्गो संभारतंत्र कार्यों को शासित करने वाली सामान्‍य और क्षेत्रीय नीति रेजिम की सतत आधार पर समीक्षा। भारतीय विमापत्‍तन प्राधिकरण तथा अन्‍य निजी, जेवी हवाई अड्डों के विमापत्‍तन निदेशक के नेतृत्‍व में कार्गो सुविधा समिति के कार्य की समीक्षा और निगरानी। हवाई अड्डों, एयर फ्रेट स्‍टेशनों, कार्गो विलेजों पर एयर कार्गो नीति सुविधाएं स्‍थापित करने के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश निर्धारित करना। देश में हवाई अड्डों, एयर फ्रेट स्‍टेशनों, कार्गो विलेजों पर एयर कार्गो नीति सुविधाएं स्‍थापित करने के प्रस्‍तावों को जल्‍दी मंज़ूरी देने के लिए एक समन्‍वयक एजेंसी के रूप में कार्य करना। बोर्ड द्वारा स्‍वीकृत किए गए प्रस्‍तावों के कार्यान्‍वयन की समय-समय पर समीक्षा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]