स्वतंत्र आवाज़
word map

एशा के प्रेम संबंध में अब गूंजेगी शहनाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

एशा और भरत-esha and bharat

मुंबई। फिल्मी दुनिया से बाहर आने वाली जिन ख़बरों में ज़माने की दिलचस्पी होती है, उनमें एक शुभ समाचार आजकल मीडिया में शुभ आशीष के साथ चल रहा है। उन्तीस जून को यहां दो प्रेमी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और वो हैं एशा और भरत। सभी जानते हैं कि एशा एक दौर के फिल्म अभिनेता धमेंद्र और हेमा मालिनी ‌की पुत्री हैं। अपने परिवार की गरिमा को अक्षुण्‍ण रखने वाली एशा के दीर्घ एवं सुखी जीवन की कामनाएं प्रेषित करने वालों का अ‌भी से तांता लगा है। फिल्मी दुनिया में प्रेम प्रसंगों का सुखद और लंबा चलना कम ही सुना गया है, लेकिन यहां ये प्रेम प्रसंग एक आदर्श वैवाहिक संबंधों का स्‍थान ले रहे हैं।
रूपहले पर्दे के एक जमाने के मशहूर अदाकार धर्मेंद्र और उनकी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की पुत्री एशा देयोल के हाथ इसी महीने यानि 29 जून को पीले हो जाएंगे। इसका ऐलान एशा की मां और बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया है। मुंबई के उपनगरीय इलाके में मौजूद एक मंदिर में एशा की शादी होगी। हेमा ने कहा कि हम चाहते हैं कि एशा की शादी बेहद निजी ढंग से हो, जिसमें सिर्फ करीबी मित्र और रिश्तेदार ही शामिल हों। शादी के लिए मंदिर के चुनाव पर उन्होंने कहा कि अपने घर पर शादी का आयोजन करना संभव नहीं था, इस वजह से हमने मंदिर का चुनाव किया, यह शादी के लिए आदर्श जगह है।
शादी के दूसरे दिन यानी 30 जून को हेमा के पति और एशा के पिता धर्मेंद्र एक शानदार होटल में रिसेप्शन देंगे। हेमा ने कहा, हम दोनों दोहरी ज़िंदगी जीते हैं, हम अभिनय भी करते हैं और राजनीति भी, इसलिए हमारे मेहमानों की सूची लंबी है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से लोग भी शामिल हैं।
वर्ष 2003 में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एशा देयोल अपने प्रेमी भरत तख्तानी से वैवाहिक बंधन में बंधेंगी। धमेंद्र और हेमा मालिनी की यह बड़ी बेटी एशा 2 नवंबर 1981 को जन्मी थी। एशा के भाई यानि सनी और बॉबी देयोल उन्हें फिल्मों में नहीं आने देना चाहते थे, मगर उनकी कुछ शर्तों के साथ एशा ने फिल्मों में प्रवेश किया और पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे साइन की। एशा की भरत तख्तानी के साथ 12 फरवरी 2012 को मंगनी हुई थी, अब शादी भी हो रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]