स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
ब्राजीलिया। ब्राजीलिया में भारतीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने ब्राजील के विकास, उद्योग और विदेशी व्यापार मंत्री फर्नांडो पीमेंटल से 11 जून 2012 को मंत्री स्तरीय वार्ता की। आनंद शर्मा ने पीमेंटल और ब्राजीली विदेश मंत्री एनटोनियो डी एगुयार पेत्रोयटा को आमंत्रित करने के लिए यह ब्राजील यात्रा की।
आनंद शर्मा ने हाल में शुरू की गई राष्ट्रीय आधारभूत संरचना एवं विनिर्माण विशेष आर्थिक क्षेत्र योजनाओं तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिए ब्राजील को आमंत्रित किया। दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में दोनों तरफ की कंपनियों के पास एक दूसरे को मदद देने के लिए बहुत से मौके हैं। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने मार्च 2012 में अपनी राजकीय भारत यात्रा के दौरान आनंद शर्मा को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक एवं वाणिज्य संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों की जनसंख्या के लिए आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता का समाधान ढूंढने पर बात करने के लिए ब्राजील आने का आमंत्रण दिया था।
आनंद शर्मा के साथ 15 शीर्ष भारतीय दवा कंपनियों का एक भैषज्य शिष्टमंडल भी गया है, जिसका समन्वय फार्मैक्सिल ने किया। मंत्री स्तरीय वार्ता के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि औषधि निर्माण और जीवन विज्ञान के क्षेत्रों में एक कार्यदल का गठन इन विषयों में भारत और ब्राजील के परस्पर सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और स्वागत पूर्ण कदम होगा। ब्राजील ने एचआईवी एड्स, मलेरिया आदि रोगों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं के संयुक्त उत्पादन के लिए भारत के साथ सहयोग में दिलचस्पी दिखाई।
दोनों पक्षों ने भारत-ब्राजील सीईओ मंच के पुनर्गठन के महत्व पर जोर दिया, इस मंच के गठन का निर्णय मार्च 2012 में शिखर सम्मेलन शिखर स्तरीय वार्ता में किया गया था। दोनों पक्ष सीईओ मंच की प्रस्तावित बैठक पर भी सहमत हुए और इसे इस पहल की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। भारतीय पक्ष ने हाईड्रोकार्बन क्षेत्र में काम कर रहे मौजूदा संयुक्त कार्य दल की शीघ्र बैठक की भी मांग की, ताकि इस क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को तेज किया जा सके। द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संदर्भों में सहयोग पर भी इस मंत्रि स्तरीय वार्ता में चर्चा की गई और दोनों पक्षों ने इस दिशा में सहयोग में हुई प्रगति पर संतोष जताया।
रसायन, भौतिकी, अभियांत्रिकी, माप-तौल विज्ञान, ऊष्मा भौतिक संपदाओं के लिए प्रमाणित संदर्भ सामग्री के विकास, नैनोमैट्रोलोजी, जैव ईंधन और जैव तकनीक के क्षेत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहयोग के लिए राष्ट्रीय भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनपीएल) के माध्यम से भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध परिषद (सीएसआईआर) और ब्राजील के राष्ट्रीय भू-विज्ञान संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी इस दौरान हस्ताक्षर हुए। इस समझौता ज्ञापन का लक्ष्य दोनों देशों के बीच रसायन, भौतिकी, अभियांत्रिकी, माप-तौल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान सेवाओं के आदान-प्रदान और वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षमताओं के संवर्द्धन के लिए एक रूपरेखा तैयार करना है।