स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
रूद्रपुर। उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सितारगंज विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर की गई तैयारियों की विकास भवन सभागार में समीक्षा की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी बृजेश कुमार संत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेश आनंद भरणे के अलावा निर्वाचन प्रक्रिया संपंन कराने वाले विभिन्न प्रभारी अधिकारी मौजूद थे। सौजन्या ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता में है, उप चुनाव कार्य को संपंन कराने के लिये सितारगंज क्षेत्र के कर्मियो की ड्यूटी नहीं लगाई जाए, बल्कि जनपद के अन्य क्षेत्रों के कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर विधानसभा सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रो का भौतिक सत्यापन हो जाए और सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे प्रकाश, पेयजल व संपर्क मार्ग दुरूस्त हो जाने चाहिएं, ताकि मतदाताओं को असुविधा न होने पाएं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिये स्वैप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अभियान चलाए जाए। आयोग के सभी नियमों व निर्देशों की जानकारी के लिये सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रत्याशियों के साथ एक बैठक अवश्य की जाए तथा उनको आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया जाए।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, कि प्रचार के दौरान सरकारी एवं निजी संपत्तियों को कोई पोस्टरों आदि से गंदा या विकृत न करने पाये। उन्होंने आचार संहिता की निगरानी के लिये विशेष टीमें गठित करने की बात कही, जो भी शिकायतें चुनाव कंट्रोल रूम में प्राप्त हों उनका तत्काल निराकरण किया जाए। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया यथा नामाकंन, नाम निर्देशन प्रपत्र जांच मतदान दिवस तथा मतगणना की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाए। मतदान व मतगणना कार्यो में लगाये जाने वाले कर्मियों को गहन प्रशिक्षण के साथ ही आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी जाए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार संत ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामाकंन के लिये कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है तथा 13 जून को रिटर्निग आफिसर द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन का कार्य सितारगंज में प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 68 विधान सभा क्षेत्र में कुल 11 सेक्टर बनाये गये हैं, जिनमें 9 सेक्टर सितारगंज तथा 2 सेक्टर किच्छा तहसील के अंतर्गत हैं। इस विधान सभा क्षेत्र में 69 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 59 केंद्र सिंतारगंत तथा 10 केंद्र किच्छा तहसील के अंतर्गत हैं। विधान सभा क्षेत्र में कुल 116 पोलिंग बूथ हैं। सितारगंज क्षेत्र के तहत 91247 मतदाता हैं, जिसमें 48800 पुरूष तथा 42447 महिलाएं हैं।
एसएसपी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव संपंन कराने के लिये पुलिस ने निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होते ही जिले की सीमाएं, जोकि उत्तर प्रदेश से लगी हैं पर विशेष चौकसी बढ़ा दी है तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि मतदान के समय कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसी विषय पर यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। निर्वाचन को देखते हुये शस्त्र जमा करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना कार्य को संपंन कराने के लिये व्यापक पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निधि यादव, अपर जिलाधिकारी हरीश चंद्र कांडपाल, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चौहान, तहसीलदार एसएस तोमर, उप जिलाधिकारी, रिटर्निग आफिसर पीसी दुम्का, उप जिलाधिकारी जयभारत सिंह, चुनाव प्रभारी पीके सिंह, एनसी सेमवाल, सुभाष गुप्ता, एनसी जोशी, आरसी तिवारी, कमल वर्मा, केके कांडपाल, दीपक जौहरी, राजेंद्र तिवारी, योगेश मिश्रा, जगत सिंह चौहान, घनश्याम वर्मा, इला गिरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।