स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। विंग कमांडर नमित रावत के नेतृत्व में 15 साहसी और अनुभवी पर्वतारोहियों के एक दल को नई दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय से एयर ऑफिसर-इंचार्ज एयर मार्शल जेएन बर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल लद्दाख क्षेत्र की उन चोटियों तक पहुंचने की कोशिश करेगा, जहां अभी तक पहुंचा नहीं जा सका है और जिन्हें भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने हाल ही में खुला घोषित किया है। ‘गौरव के साथ आकाश को छूओ’ के आदर्श के साथ भारतीय वायु सेना लद्दाख क्षेत्र में उन चोटियों पर ध्वजारोहण भी करेगी जहां पर अब तक पहुंचा नहीं जा सका है।
इससे भारतीय वायुसेना अपने कर्मियों के बीच पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के साथ ही देश के नौजवानों को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की कोशिश भी करेगी। लद्दाख क्षेत्र की बेनाम और ऐसी चोटियां जहां अभी तक नहीं पहुंचा जा सका है, बेहद दुर्गम भू-भाग में स्थित है। इस अभियान की सफलता के उपरांत इन चोटियों का नाम निर्मलजीत चोटी, अर्जन चोटी और सुब्रोतो चोटी के रुप में रखने का प्रस्ताव है।