स्वतंत्र आवाज़
word map

अफगानिस्तान में क़ुरान जलाने का दोष सिद्ध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

वाशिंगटन। अमेरिका में रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका में सेना के जांच आयोग ने इस साल के आरंभ में अफगानिस्तान में क़ुरान की प्रतियां जलाने के मामले में दोषी सैनिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। पेंटागन के प्रेस सचिव गॉर्ज लिटिल ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका के सैनिकों पर परवान में मुस्लिम धार्मिक सामग्री को गलत तरीके ठिकाने लगाने के आरोपों की जांच पूरी हो गई है। इस जांच रिपोर्ट को उचित कार्रवाई के लिए संबंधित पटल पर भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वहां जो हुआ, उसे समझने और वैसी घटना फिर से ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए आईएसएएफ ने बहुत कर्मठता से काम किया है। लिटिल ने कहा कि जनरल एलेन ने इस घटना के बाद से ही सैनिकों को धार्मिक सामग्रियों की पहचान करने और उनके साथ कैसे बर्ताव किया जाए, यह बताने के लिए प्रशिक्षण भी आरंभ किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इन रिपोर्टों पर जल्दी कार्रवाई होगी, साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]