स्वतंत्र आवाज़
word map

नशीले पदार्थों के विरुद्ध अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस मनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और इसके अवैध व्‍यापार के विरुद्ध अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस मनाया गया। सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने एक बैठक में कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए उनका मंत्रालय मोबाईल एसएमएस, समाचार पत्रों और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया आदि का प्रयोग करके एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके। उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्‍ट्रीय बाल भवन के सहयोग से विभिन्‍न जागरूकता अभियान शुरू किये हैं।
नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और नशीले पदार्थों की तस्‍करी के विरुद्ध अपने प्रयासों को तेज करने के लिए मुकुल वासनिक ने उपस्थित लोगों को सूचित किया कि भारत सरकार एनवाईकेएस के विभिन्‍न कार्यक्रमों के अधीन गांवों की संख्‍या को जल्‍दी बढ़ाएगा और इस क्षेत्र में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों के लिए आर्थिक सहायता जारी करेगा। राज्य मंत्री ने कहा कि इससे नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रयास मजबूत होंगे।
मुख्‍य अतिथि और युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री अजय माकन ने कहा कि उनके मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय, राज्‍य और विश्‍व विद्यालय स्‍तर की सभी खेल प्रतियोगिताओं में अनिवार्य रूप से डोपिंग टेस्‍ट शुरू किए हैं। खिलाड़ियों में नशीले पदार्थों के बढ़ते हुए प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए, अजय माकन ने कहा कि राष्‍ट्रीय डोपिंग-रोधी एजेंसी ने हाल ही में एक परी‍क्षण के दौरान पाया कि विभिन्‍न स्‍कूली बच्‍चे प्रतिबंधित पदार्थों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र के विकास के लिए अमूल्‍य सेवा प्रदान करने के लिए युवाओं को मानसिक और शारी‍रिक रूप से स्‍वस्‍थ होने की आवश्‍यकता है।
इस अवसर पर संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव की प्रतिनिधि क्रिस्टीना एलबर्टिंग ने महासचिव का संदेश पढ़ा। इस संदेश में कहा गया है कि नशीले पदार्थों का दुरुपयोग और उनकी अवैध तस्‍करी विश्‍व भर में विकास और स्थिरता पर अत्‍यधिक नकारात्‍मक प्रभाव डाल रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि विकास को बढ़ाने और नशीले पदार्थों और अपराध के प्रति संघर्ष अत्‍यधिक कारगर सिद्ध होंगे यदि वे युवाओं, सिविल सोसाइटी, सरकारों और अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय की भागीदारी से चलाए जाए।
सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव केएम आचार्य ने अपने भाषण में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों सहित विभिन्‍न हित धारकों का नशीले पदार्थों की लत और तस्‍करी का दमन करने में मिलकर हाथ बटाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जो लोग उपस्थित थे उनमें सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता राज्‍य मंत्री डी नेपोलियन, सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के अपर सचिव अनुप श्रीवास्‍तव, सामाजिक रक्षा संयुक्‍त सचिव टीआर मीणा और वरिष्‍ठ अधिकारी और विभिन्‍न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]