स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मेघालय। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री पवन सिंह घटोवार ने पूर्वात्तर क्षेत्र के बारे में अंतरिक्ष आधारित सूचना केंद्र-एसबीआईके-एनईआर का शुभारंभ किया। एसबीआईके-एनईआर का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों में से प्रत्येक के बारे में उपयुक्त जानकारी आसानी से इस्तेमाल किये जाने वाले साफ्टवेयर के जरिये पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री, सचिवों और अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र में आने वाले आगंतुकों को उपलब्ध कराना है।
एनईएसएसी, पूर्वोत्तर अंतरिक्ष उपयोग केंद्र से विकसित एसबीआईके-एनईआर संस्करण के पहले चरण में जमीन के इस्तेमाल, आर्द्र भूमि, बंजर भूमि, भूमि निम्नीकरण, नक्शे, सड़कों के बारे में और अन्य बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें आईआरएस-पी6 उपग्रह के अत्याधुनिक वाइड फील्ड सेंसर की भी राज्यवार छवि भी है। पवन सिंह घटोवार ने बताया कि एसबीआईके-एनईआर को मेघालय की पूर्वोत्तर जिला संसाधन योजना नाम के पोर्टल से जोड़ा गया है, जिसका उद्देश्य जिला प्रशासन के लाभ के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए अंतरिक्ष टैक्नोलॉजी की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि एसबीआईके-एनईआर के चरण-II संस्करण में पूर्वोत्तर राज्य के सभी जिलों के बारे में और अधिक जानकारी शामिल होगी।