स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के खोजी दल के लगभग 200 जवानों पर 28/29 जून की रात करीब 11.30 बजे छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में बासागुडा थाने के अधीन सरकगुडा गांव के निकट लगभग 40-45 सशस्त्र माओवादियों के एक गैंग ने गोलियां बरसाईं। लगभग एक घंटे तक चली गोलीबारी में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गये, उन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। ख़बर है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। इस वारदात में घायल दो माओवादियों को भी डॉक्टरी इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। सीपीआई के एक जवान की बीजापुर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस वारदात में माओवादी दल के कुछ और लोग भी मारे गये हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की प्रेस रिलीज के अनुसार सीआरपीएफ और राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।