स्वतंत्र आवाज़
word map

सचिवों और अपर सचिवों की नियुक्ति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रेम नारायण को महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव पद पर नियुक्‍त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति नीला गंगाधरण के स्‍थान पर हो रही है, जो 31 जुलाई 2012 को सेवानिवृत्त हो रही हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के उत्तर प्रदेश काडर के अधिकारी प्रेम नारायण वर्तमान में योजना आयोग के प्रधान सलाहकार हैं। कर्नाटक की भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1981 बैच की के रत्‍नप्रभा को सुधीर कुमार के स्‍थान पर महिला और बाल विकास मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्‍त किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वर्तमान में गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के तौर पर कार्यरत जम्‍मू कश्‍मीर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1978 बैच के अधिकारी, अनिल गोस्‍वामी की नियुक्ति सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय में सचिव के पद पर की है। उनकी नियुक्ति केएम आचार्य के स्‍थान पर हुई है, जो 30 जून 2012 को सेवानिवृत्त हो गए हैं। अनिल गोस्‍वामी 1 जुलाई 2012 से विकलांगता मामले विभाग में सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। कुछ अन्‍य आदेशों में, वर्तमान समय में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार मंत्रालय के सीजीएचएस में अपर सचिव और महानिदेशक के पद पर कार्यरत आईसी गोयल को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सचिवालय में अपर सचिव के नए पद का कार्यभार सौंपा गया है। वर्तमान समय में संस्‍कृति मंत्रालय में अपर सचिव के तौर पर कार्यरत विजय शंकर मदन को सौरव चंद्रा की जगह वाणिज्‍य और औद्योगिक मंत्रालय के औद्योगिकी नीति और संर्वधन विभाग में अपर सचिव तथा वित्तीय सलाहकार नियुक्‍त किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]