स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सरकार ने (i) मूल्य आधारित नीलामी के अनुसार 8.19 प्रतिशत सरकारी शेयर 2020, चार हजार करोड़ की अधिसूचित राशि (नाममात्र) में (ii) 'नवीन 14 वर्षीय सरकार शेयर 2026' की अधिसूचित राशि 6,000 करोड़ रुपए (नाममात्र) लाभ आधारित नीलामी मूल्य में (iii) मूल्य आधारित नीलामी के अनुसार 8.28 प्रतिशत सरकारी शेयर 2032, दो हजार करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि (नाममात्र) में (iv) मूल्य आधारित नीलामी के अनुसार 8.83 प्रतिशत सरकारी शेयर 2041, तीन हजार करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि (नाममात्र) में बेचने (फिर से जारी करने) की घोषणा की है। ये नीलामी भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई कार्यालय, फोर्ट मुंबई में 6 जुलाई 2012 (शुक्रवार) को एकसमान मूल्य पद्धति से संचालित करेगा।
शेयरों की बिक्री की अधिसूचित मात्रा का 5 प्रतिशत, सरकारी प्रतिभूति की नीलामी के गैर प्रतिस्पर्धी निविदा सुविधा योजना के तहत योग्य निविदाकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर और संस्थानों को दिया जाएगा। प्रतिस्पर्धी और गैर प्रतिस्पर्धी दोनों ही वर्ग की नीलामी के लिए आवेदन, इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में तयशुदा लेन-देन प्रणाली-एनडीएस में 6 जुलाई 2012 को जमा कराना होगा। गैर प्रतिस्पर्धी निविदाओं को सुबह 1030 बजे से 11.30 बजे तक और प्रतिस्पर्धी निविदाओं को 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जमा कराना होगा। नीलामी के परिणाम 6 जुलाई, 2012 को ही घोषित किए जाएंगे तथा सफल निविदाकर्ता द्वारा भुगतान 9 जुलाई 2012 (सोमवार) को किया जाएगा।
बेचे गए शेयर जब जारी होंगे, तो भारतीय रिजर्व बैंक के 16 नवंबर 2006 के दिशा-निर्देशों और समय-समय पर संशोधित परिपत्र RBI/2006-07/178 के अनुरूप व्यापार के लिए योग्य होंगे। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की आर्थिक मामला विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।