स्वतंत्र आवाज़
word map

जवाहर ठाकुर सीजीए नियुक्‍त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय सिविल लेखा सेवा के 1979 बैच के अधिकारी जवाहर ठाकुर ने 1 जुलाई 2012 को कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स का पदभार संभाल लिया है। ठाकुर स्‍नातकोत्तर हैं और उन्‍होंने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से कानून (एलएलबी) की भी पढ़ाई की है। उन्‍होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्‍वविद्यालय से लोक अर्थशास्‍त्र विषय में एमएससी और ब्रिटेन के ही स्‍ट्राथक्‍लाइडे विश्‍वविद्यालय से लोक वित्तीय प्रबंधन विषय में डिप्‍लोमा किया है।
जवाहर ठाकुर ने अमरीका के हारवर्ड और जॉर्जिया विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षण भी प्राप्‍त किया है। उनके पास लोक वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने का वृहद अनुभव है। उन्‍होंने पृथ्‍वी विज्ञान, वाणिज्‍य, मानव संसाधन विकास, विज्ञान एवं तकनीकि, श्रम, स्‍वास्‍थ्‍य, गृह एवं वित्त मंत्रालयों में विविधतापूर्ण क्षमताओं के साथ कार्य किए हैं। जवाहर ठाकुर को प्रभावी वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भी जाना जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]