स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
जेनेवा। जेनेवा में अंकटाड के प्रतिस्पर्द्धा कानून और नीति पर अंतर सरकारी विशेषज्ञ समूह (आईजीई) के 12वें सत्र के सभापति के रूप में भारत प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) के अध्यक्ष अशोक चावला को निर्विरोध रूप से चुन लिया गया है। पाकिस्तान प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीपी) के अध्यक्ष ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया था।
प्रतिस्पर्द्धा कानून और नीति पर अंकटाड के अंतर सरकारी विशेषज्ञ समूह (आईजीई) विकासशील देशों के प्रतिस्पर्द्धा प्राधिकरणों और सरकारी एजेंसियों को विकसित करने के लिए सहमति और स्वैच्छिक सहयोग पर आधारित एक विशेष अंतर सरकारी मंच है। प्रत्येक वर्ष अंकटाड सदस्य देशों के प्रतिस्पर्द्धा मुद्दों से संबंधित आम चिंताओं पर विचार-विमर्शों का आयोजन करता है और अनुभवों एवं सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं की सूचना का आदान-प्रदान करता है। वर्तमान में यह समूह नौ जुलाई से 11 जुलाई के दौरान अपने 12वें सत्र की बैठक आयोजित कर रहा है। अशोक चावला अगले एक वर्ष के लिए इस समूह की गतिविधियों की अध्यक्षता करेंगे।