स्वतंत्र आवाज़
word map

सीआईआई का लघु उद्योगों पर सेमिनार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और राष्ट्रीय लघु उद्योग कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में सीआईआई परिसर में 'सूक्ष्म और लघु उद्योग सशक्तिकरण हेतु विभिन्न संस्थागत प्रयास' विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहम्मद इफ्तिखारूद्दीन, कमिश्नर और निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में सूक्ष्म और लघु उद्योग के क्षेत्र में 2007-08 में निवेश 1250 करोड़ रूपए का था और यह अत्यन्त हर्ष की बात है कि 2008-09 में कुल निवेश अनुमानतः 1400 करोड़ तक पहुंचने की सम्भावना है। इसके अतिरिक्त सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए उत्तर प्रदेश में 79 कलस्टर अनुमोदित हुए हैं।
सीआईआई के इस प्रकार के सेमिनार मण्डल और जिला स्तर पर कराये जाने की अनुशंसा की है। इस अवसर पर उपस्थित विशेष अतिथि धीरज साहू संयुक्त अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धू ने कहा कि विगत कुछ माह में उद्योगों के लिए उद्योग बन्धू ने विशेष कल्याणकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए जिला, मण्डल, क्षेत्रीय स्तर पर करायी जा रही विभिन्न बैठकों की चर्चा की और सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि मार्च 2010 में उद्योग बन्धू, उद्योगों के लिए एक विशेष पोर्टल इन्फोसिस टेक्नोलॉजी के सहयोग से लांच करेगा।
अवसर पर एके सिंह सीनियर ब्रान्च मैनेजर राष्ट्रीय उद्योग कारपोरेशन लिमिटेड, सुभाष जोशी डीजीएम हीरो हॉण्डा मोटर्स, ज्योति प्रकाश गाडिया, मैनेजिंग डायरेक्टर रीसर्जेन्ट इण्डिया एवं शैलेश वागमारे सीनियर मैनेजर ओवीआरए ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सेमिनार में उत्तर प्रदेश से कुल 50 उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]