स्वतंत्र आवाज़
word map

स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा के ‌परिणाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय की रिपोर्ट की गई 49 रिक्तियों के प्रति निम्‍नलिखित सूची योग्‍यताक्रम में उन 49 उम्‍मीदवारों, सामान्‍य 22, (पीएच-1 के 4 सहित), 16 अन्‍य पिछड़ा वर्ग, 7 अनुसूचित जाति और 4 अनुसूचित जनजाति की हैं, जिनकी अनुशंसा संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय रेल सेवा के मैकेनिकल इंजीनियर्स में स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज के रूप में नियुक्ति हेतु की है। यह अनुशंसा स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा के परिणाम पर आधारित है। इस परीक्षा के लिखित भाग का आयोजन 29 जनवरी 2012 को किया गया था। इसके बाद व्‍यक्तित्‍व परीक्षण का आयोजन 18 जून से 20 जून 2012 तक किया गया था। इन अनुशंसित उम्‍मीदवारों की चिकित्‍सा जांच, रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाएगी। अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से 21 दिनों के भीतर रेल मंत्रालय चिकित्‍सा जांच हेतु इन उम्‍मीदवारों को व्‍यक्‍ति‍गत तौर पर सूचित करेगा।
अनुशंसित उम्‍मीदवारों के अनुक्रमांक और नाम

क्रमसंख्‍या अनुक्रमांकनाम
1091024 गौतमप्रतापसिंह
2019095 सचितटंडन
3021235 गगनमखीजा
4039128 प्रांशुगोयल
5138233 संजूआहूजा
6123502 मननगुप्‍ता
7021895 उदितअग्रवाल
8058729 नीतिशगोयल
9019201 मयंकमनीष
10018566 स्‍वर्णिमराज
11126784 धनंजयगोयल
12094199 रिजुलसैनी
13048018 प्रणवसिन्‍हा
14013317 अमनबवेजा
15123725 शिखरसिंह
16169225 शाइलागंगवार
17110296नितिनप्रतापसिंह
18035438कुशाग्रशर्मा
19174729श्रेयगुलाटी
20070911रूपसीसिंह
21026930सृजनदास
22052507प्रांजलप्रतीक
23183240कौशलकुमार
24131300आकाशकुमार
25066459सौरवकुमारमोदी
26117932कुमारईशू
27163846प्रतीक
28067367पूजासिंहकुशवाहा
29078583स्‍वर्णप्रतापसिंह
30046227आशीषरंजन
31064719शुभेशवर्मा
32063542इशानकुमार
33021274पेनुबोइनाभरतकृष्‍ण
34042925सब्‍यसाचीवर्मा
35024038अनुराग
36185130अमनदीपसिंह
37101404मुदितकुमार
38030996संकल्‍पसिंह
39089850अजयसिंह
40067837पीयूषकुमार
41096587शुभमआर्या
42046662रजतनायक
43062320दीपकमीणा
44162781मिशाल
45163093अशोककुमारमीणा
46132440प्राचीगुप्‍ता
47078327 सोनू
48110148 मोहम्‍मदहसनैनहुसैन
49063858लोकेशकुमारशर्मा


नोट-निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 32 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतिम/शर्तों के अधीन है। 13317, 19095, 19201, 21235, 21274, 21895, 24038, 26930, 39128, 42925, 46227, 48018, 52507, 62320, 64719, 66459, 67367, 67837, 78327, 91024, 94199, 96587, 110148, 117932, 123502, 123725, 131300, 132440, 162781 163093, 174729 और 183240
संघ लोक सेवा आयोग की एक प्रेस वि‍ज्ञप्‍ति‍ में बताया गया है कि संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल के निकट एक ‘सुविधा केंद्र’ है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा, भर्ती से संबद्ध जानकारी, स्‍पष्‍टीकरण किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्र 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच स्‍वयं आकर अथवा दूरभाष संख्‍या 011-23385271, 23381125 से प्राप्‍त कर सकते हैं। परि‍णाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्‍त, उम्मीदवारों के लिए उनके संगत मार्क्‍स, अंतिम परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होने की संभावना है। उम्मीदवार, उपयुक्त लिंक के साथ अपना अनुक्रमांक तथा जन्म की तारीख अंकित करके वेबसाइट से मार्क्‍स प्राप्‍त कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]