स्वतंत्र आवाज़
word map

सांख्यिकी सेवा परीक्षा के परिणाम जारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2011 के परिणाम के आधार पर भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किये गए उम्मीदवारों की योग्यताक्रम में सूची जारी कर दी गई है। भारतीय आर्थिक सेवा की सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें 8 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6 अनुसूचित जाति, 3 अनुसूचित जनजाति के एवं भारतीय सांख्यिकी सेवा की सूची में 33 उम्‍मीदवारों के नाम हैं। इनमें 10 अन्य पिछड़ा वर्ग, 2 अनुसूचित जाति तथा 1 अनुसूचित जनजाति का उम्मीदवार शामिल हैं।
अनुक्रमांक 1117, 6397, 6803 तथा 7957 वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। नामों से पहले दी गई संख्याएं उम्मीदवारों के अनुक्रमांकों को दर्शाती हैं। संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में गेट ‘सी’ के निकट एक ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है। उम्मीदवार इस काउंटर से कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर अपनी परीक्षा, भर्ती से संबंधित सूचना, स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]