स्वतंत्र आवाज़
word map

वेनेजुएला में निवेश बढ़ाएगा ओएनजीसी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत ने वेनेजुएला के नेताओं से कहा है कि भारत दोनों देशों के बीच और ज्यादा आर्थिक संबंध सुदृढ़ करने को इच्छुक है। एक राजकीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने वेनेजुएला के उप-विदेश मंत्री डेविड वेलासकुएज से मुलाकात की और परस्पर संबंधों की समीक्षा के बाद पिछले चार वर्ष में दोनों देशों के बीच व्यापार में 12 गुनी वृद्धि पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने व्यापारिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इस समय वेनेजुएला से भारत ज्यादातर तेल आयात कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत की तेल कंपनी ओएनजीसी विदेश की अगुवाई में कई कंपनियां वेनेजुएला में 3 अरब डालर से ज्यादा निवेश करने को उत्सुक हैं।
सिंधिया ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज की 2005 की भारत यात्रा से संबंध मजबूत हुए हैं और अब समय आ गया है, जब दोनों देशों को सांस्कृतिक समानताओं के सहारे सहयोग सुदृढ़ करना चाहिए। सिंधिया ने वहां की स्वास्थ्य मंत्री मारिया इयुजेनिया कैस्टेलानोस सदर से भी भेंट की और स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की सहायता की पेशकश की। उन्होंने वेनेजुएला की वाणिज्य मंत्री एडमी बिटानकोर्ट के साथ भी बैठक की और परस्पर व्यापार की समीक्षा की। अन्य जिन मुद्दों पर वेनेजुएला के नेताओं के साथ चर्चा हुई, उनमें तेल बरमों के राष्ट्रीयकरण, विदेश मुद्रा विनियम प्रतिबंध और सरकारी किराया तय करने की नीति शामिल हैं।
उप-मंत्री एवं पीडीवीएसए के उपाध्यक्ष एवलाजियो डेल पिंटो के साथ बैठक के दौरान सिंधिया ने विभिन्न क्षेत्रों में वेनेजुएला-भारत के संबंध मजबूत करने के प्रस्ताव दोहराए और कहा कि भारत तेल शोधन, विपणन और हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में मूल सुविधाएं जुटाने के क्षेत्र में सहयोग करने को तैयार है। इसके लिए भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम जैसे गेल, बीपीसीएल, ओवीएल और ईआईएल काम करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]