स्वतंत्र आवाज़
word map

दारा सिंह के निधन पर शोक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

दारा सिंह-dara singh

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जाने-माने अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त पहलवान, फिल्‍म अभिनेता, निर्माता और पूर्व राज्‍यसभा सदस्‍य दारा सिंह का निधन हो गया है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद मतिष्कघात हुआ था। उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। इससे पहले उनके पुत्र और फिल्म अभिनेता बिंदू दारा सिंह अचेत अवस्‍था में अस्पताल से अपने घर ले गए थे, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके जीवन के प्रति उम्मीद छोड़ दी थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में कहा है कि दारा सिंह के निधन के पर उन्हें अपार दुख हुआ है, जो हमारे देश की कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और आदर्श के प्रतीक रहे हैं। स्‍व-शिक्षित और धरती-पुत्र के रूप में उन्‍होंने मनोरंजन की दुनिया, खेल क्षेत्र तथा सार्वजनिक जीवन में विनम्रता और अनुग्रह के साथ ऊचाईयों को प्राप्त किया। हिंदी एवं पंजाबी सिनेमा, कुश्‍ती तथा ‍राज्‍य सभा में उनके योगदान को लाखों लोग याद करेंगे।
उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने भी कुश्‍ती चैंपियन और अभिनेता दारा सिंह के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा है कि दारा सिंह ने पहलवान के रूप में राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्‍मान प्राप्‍त किये, वे देश के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श बन गये। अभिनेता के रूप में उनके विभिन्‍न किरदारों के लिए उन्‍हें हमेशा याद किया जायेगा। मनोनीत सांसद के रूप में भी उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। मेरी धर्मपत्‍नी और मैं संतप्‍त परिवार के सदस्‍यों और उनके अनेक मित्रों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं। हमारी ईश्‍वर से प्रार्थना है कि वह उनके परिवार को इस महान दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
दारा सिंह के निधन पर सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने भी गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। शोक संदेश में उन्‍होंने कहा है कि दारा सिंह के निधन की सूचना से उन्हें गहरा दुख हुआ है। भारतीय फिल्‍म उद्योग में एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में उनके महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए हमारे दिलों में उनके लिए हमेशा एक विशेष स्‍थान रहेगा। राज्‍य सभा के सदस्‍य के रूप में भी उन्‍होंने अपना विशिष्‍ट योगदान दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]