स्वतंत्र आवाज़
word map

राजनीति में अच्छे व्यक्तियों की जरूरत-अखिलेश

लखनऊ-दिल्ली नए मार्ग के लिए भूमि की जरूरत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

टाइम्स ऑफ इंडिया के कान्क्लेव-toi conclave

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राजनीति में अच्छे व्यक्तियों को आना चाहिए, तभी राजनीति एवं शासन में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि लोग उत्तर प्रदेश को पैनी निगाह से देख रहे हैं, प्रदेश के विकास के लिए लोग आगे आना चाहते हैं, किंतु हमें कुछ विरोधी ताकतों की साजिशों से सावधान भी रहना होगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के क्षेत्र में और सुधार की जरूरत है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को ताज होटल में टाइम्स ऑफ इंडिया के कान्क्लेव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा ‌कि कान्क्लेव में आए सुझावों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी और इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सबके सहयोग से निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा, विकास के लिए अवस्थापना, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में काफी काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गेहूं, गन्ना, चीनी और दूध के उत्पादन में उत्तर प्रदेश का स्थान अग्रणी है और इसकी तुलना किसी अन्य प्रदेश से नहीं की जा सकती। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश कुछ ही समय बाद आगे बढ़ेगा। 
उन्होंने राज्य के विकास की बात जारी रखते हुए कहा कि विकास के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में किसानों से जोर-जबरदस्ती नहीं की जानी चाहिए, उनकी सहमति से उन्हें उचित मुआवजा देने और यदि जरूरत पड़े तो प्रभावित किसान के परिवार को नौकरी में समायोजित करने के बाद ही भूमि अधिग्रहण होना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने उल्लेख किया कि लखनऊ से दिल्ली को जोड़ने के लिए सड़क बनाने के लिए राज्य सरकार विचार कर रही है, लेकिन इस कार्य के लिए किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन ली जाएगी।
अखिलेश यादव ने बिजली के क्षेत्र में आ रही समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार विद्युत आपूर्ति में सुधार के संबंध में ठोस कदम उठा रही है, विद्युत वितरण का ढांचा कमजोर है, इसे सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कंपनियों को सरकार ने ब्लैक लिस्ट किया है और आगे भी खराब उपकरण या ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाली कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उद्योग और कल-कारखाने प्रदेश में लगाने के लिए वातावरण बनाने की जरूरत है, इस दिशा में सरकार ने प्रभावी पहल की है।
प्रोटोकाल राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी वर्गों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और तकनीक का उपयोग पारदर्शिता व भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से जनता की काफी अपेक्षाएं हैं, जिस पर हम खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री को लखनऊ के आईटी कालेज की छात्राओं द्वारा नागरिकों की ओर से मांग पत्र भी सौंपा गया।
इस अवसर पर राहुल कंसल एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट टाइम्स ग्रुप, डॉ डीके गुप्ता कुलपति किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ, चंद्र प्रकाश प्रेसिडेंट कनेक्ट लखनऊ, प्रदीप कांत अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, योगेश कोचर (माइक्रोसाट), जयंत उपाध्यक्ष सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने भी विचार व्यक्त किए। कान्‍क्लेव में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एनसी बाजपेयी, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]