स्वतंत्र आवाज़
word map

एयरलाइने सुरक्षा मानकों का सख्‍ती से पालन करें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशक प्रशांत सुकुल ने एयरलाइनों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में नागर विमानन में सुरक्षा संबंधी मुद्दे की समीक्षा की। प्रशांत सुकुल ने कहा कि सभी एयरलाइनों को निर्धारित सुरक्षा मानकों का सख्‍ती से पालन करने की सलाह दी गई है। बैठक में जिन प्रमुख क्षेत्रों की समीक्षा की गई, उनमें 15 सूत्री निगरानी, संचालनात्‍मक मुद्दे और हाल की संचालित लेखा परीक्षा में उठाये गए वित्‍तीय मुद्दे शामिल हैं।
एयरलाइनों को कहा गया कि वे सामने आने वाली कमियों के बारे में कार्रवाई करें। उनसे यह भी कहा गया कि वे निर्धारित तरीके से आतंरिक लेखा परीक्षा का समुचित संचालन करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके संगठनों में इस प्रकार की प्रणालियां स्‍थापित हों। संचालन संबंधी मुद्दों में एयरलाइनों को हवाई यात्रियों की ओर से डीजीसीए ने प्राप्‍त की गई शिकायतों के बारे में बताया गया और उनसे कहा गया कि वे अपने शुल्‍क संबंधी कागजात में सुविधा शुल्‍क अथवा दूसरी टिकट की छपाई के लिए शुल्‍क का विवरण शामिल करें और उसे प्रमुखता से दर्शाएं।
विचार-विमर्श के दौरान प्रशिक्षण के मुद्दे पर भी प्रमुखता के साथ चर्चा की गई। देश में प्रशिक्षण सुविधाओं को सशक्‍त बनाने पर जोर दिया गया, ताकि पायलटों और अन्‍य तकनीकी कर्मचारियों की प्रशिक्षण संबंधी जरूरतों को समय पर पूरा किया जा सके। एयरलाइनों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]