स्वतंत्र आवाज़
word map

मैक्स में प्रतिभागियों को दी चिकित्सा शिक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। आम जनमानस को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर मैक्स अस्पताल में दो दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय सीएमई में स्कल बेस सर्जरी तथा ईएनटी के क्षेत्र में प्रगति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य न्यूरो साइंस तथा ईएनटी के क्षेत्र में नवीनतम घटनाक्रमों, ताजा रुझानों व इलाज के विकल्पों के बारे में जानकारी साझा करना था। सीएमई के दौरान कहा गया कि निरंतर चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) बुनियादी जानकारी को नए सिरे से ताज़ा करने के साथ किसी विशेष विषय के दायरे में नई जानकारी प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। सीएमई में स्कल बेस सर्जरी और ईएनटी के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई, जिससे इन क्षेत्रों से संबंधित जटिल पहलुओं की बेहतर समझ विकसित की जा सके।
इस अवसर पर डॉ एके सिंह, डायरेक्टर, माइंड एवं सीनियर कंसल्टैंट एवं प्रमुख, न्यूरोसर्जरी ने कहा कि इस वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्कल बेस सर्जरी और ईएनटी के विभिन्न पक्षों को समेटा गया है, जिससे इन विषयों की बेहतर समझ तैयार हो सके। उनका कहना था कि इस प्रकार के सत्र देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के स्तर पर महसूस की जाने वाली न्यूरोसर्जनों और ईएएनटी विषेशज्ञों की कमी को भी दूर करते हैं और इस तरह मरीज़ों को इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं रह जाती।
महाप्रबंधक परिचालन डॉ अमित धवन ने कहा कि चिकित्सा जगत की नवीनतम खबरों की जानकारी रहने से हम कई मायनों में औरों से आगे बने रह सकते हैं तथा चिकित्सा, विज्ञान और टैक्नोलॉजी के क्षेत्रों में होने वाले नवीनतम एवं महानतम आविष्कारों एवं खोजों आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, जो आगे चलकर मरीज़ों के लिए नई प्रक्रियाओं, नई उपचार विधियों को सीखने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।
इसी तरह डॉ संजय सचदेवा, डायरेक्टर, मैक्स हैल्थकेयर ने कहा कि इस क्षेत्र में होने वाले नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी लेने का यह सबसे उपयुक्त मंच है और साथ ही इसमें भाग ले रहे डॉक्टरों के लिए जानकारी के आदान-प्रदान का भी आदर्श माध्यम है। इसके अलावा डॉ विजय रंगाचारी, कंसल्टैंट ईएनटी ने कहा कि इस सीएमई का मकसद प्रतिभागियों को न्यूरोसाइंस और ईएनटी के क्षेत्र में नवीनतम रुझानों से परिचित कराना, बुनियादी जानकारी प्रदान करना और किसी विषय विशेष की अलग से जानकारी देना भी है। इस अवसर पर देशभर के जाने-माने स्नायु तंत्र विशेषज्ञों तथा कान, नाक, गला विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति को सुनिश्चित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]