स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली में टेक्‍स ट्रेंड्स इंडिया-2012 प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

टेक्‍स ट्रेंड्स इंडिया 2012-tex trends india 2012

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्‍य उद्योग और टेक्‍सटाइल मंत्री आनंद शर्मा ने मंगलवार को टेक्‍स ट्रेंड्स इंडिया-2012 का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में दुनियाभर के 400 से ज्‍यादा प्रदर्शक और 2000 से ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय क्रेता देश के विभिन्‍न तरह के उत्‍पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर अपने आनंद शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्‍य एशिया में निर्यातकों और क्रेताओं को एक व्‍यापक मंच प्रदान करना है। प्रदर्शनी के माध्‍यम से एक निर्यातक देश के तौर पर भारत की अपार क्षमता को प्रस्‍तुत किया जाएगा।
एईपीसी के अध्‍यक्ष डॉ ए शक्तिवेल ने कहा कि टेक्‍स ट्रेंड्स इंडिया-2012 एक मंच पर वार्ता के लिए दुनियाभर के प्रदर्शकों और क्रेताओं के लिए एक शानदार अवसर होगा। उन्‍होंने कहा कि इससे पूर्व ही टेक्‍स ट्रेंड की प्रतिक्रिया बेहद प्रशंसनीय रही है और इस बार भी यह निश्चित रूप से भारतीय टेक्‍सटाइल उद्योग को उनकी आवश्‍यकताओं के अनुरूप सहायता प्रदान करेगा।
टेक्‍स ट्रेंड्स इंडिया-2012 भारत सरकार के टेक्‍सटाइल मंत्रालय की वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय की बाजार तक पहुंचने की पहल के तहत दी जा रही वित्‍तीय सहायता के साथ एक शुरूआत है। निर्यात संवर्धन परिषद, एईपीसी अन्‍य टेक्‍सटाइल निर्यात प्रोत्‍साहन परिषदों के साथ इस प्रदर्शनी का आयोजन करती है। प्रदर्शनी में तमिलनाडु, मुंबई, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान, उत्‍तरप्रदेश, गुजरात, मध्‍यप्रदेश और पंजाब सहित सारे देश के प्रदर्शक शामिल होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]