स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून।आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन ने 14 से 21 जुलाई 2012 तक वार्षिक ग्रेजुएट डिजाइन वीक का आयोजन किया, जिसमें देहरादून की निमिषा सुंदरियाल को अपने संग्रह का प्रदर्शन करते हुए बेस्ट डिजाइनर का खिताब दिया गया। इस पर निमिषा ने कहा कि आर्क में मिले प्रोत्साहन की वजह से वह और भी अधिक आत्मविश्वासी डिजाइनर के रूप में एक नए सफर की शुरूआत कर रही है और उसकी कोशिश है कि आर्क को उसके सभी भावी प्रयासों पर गर्व हो।
शो में रूद्रपुर की एक अन्य प्रतिभाशाली डिजाइनर निकिता जैन रही, जिसने अपने आभूषण के संग्रह का प्रदर्शन किया। इसे मोस्ट क्रिऐटिव कलेक्शन के रूप में पहचान मिली और इसके लिए उसने अवार्ड भी जीता। ‘यह अवार्ड मेरे लिए मेरी दुनिया है, आर्क ने हमें बेहतर करने के लिए न केवल प्रोत्साहित और प्रेरित किया, बल्कि उसने हमें एक ऐसा अवसर भी प्रदान किया, जिसके लिए मैं हमेशा उसकी आभारी रहूंगी।’-निकिता ने कहा।
आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन की संस्थापिका व निदेशिका अर्चना सुराना ने इस अवसर पर कहा कि ‘यह काफी उत्साहजनक समय है, क्योंकि आर्क डिजाइन एजूकेशन के अपने 12वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसकी उल्लेखनीय उपलब्धियां इसके विद्यार्थियों और भूतपूर्व विद्यार्थियों के असाधारण उपलब्धियों में प्रतिबिंबित होती हैं। इसके प्राध्यापक और विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभाओं और क्षमताओं से संपन्न रहे हैं, यही कारण है कि यह अपने शुभारंभ के समय से ही आकर्षण का केंद्र रहा है।’
आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन का गाबा-ग्रेजुएट फैशन शो 2012 एक ऐसा सेलिब्रेशन है, जो वैयक्तिक रुप से उभरते अभिव्यक्तिकारियों को एक मंच पर लेकर आया है, जो शीघ्र ही भविष्य के भारतीय फैशन और आभूषण बिरादरी में प्रवेश करने के लिये तैयार है। इस शो का आयोजन जयपुर के 7 स्टार प्रापर्टी होटल क्लार्कस् अमर के इको कन्वेंशन में किया गया। इस शो में अग्रणी उद्योगपति, निर्माता, फैशन डिजाइनर्स, ज्वेलर्स, फैशन उत्साही, स्टाइलिस्ट्स, संस्कृति कर्मी और मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
अर्चना सुराना ने कहा है कि शेख शाकिर से नृत्य निर्देशित एवं अनूप भट्ट के संगीत से निर्देशित आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन का गाबा-ग्रेजुएट फैशन शो 2012 उन फैशन उत्साहियों की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का उत्सव है, जो अपने नवीन एवं खोजपरक विचारों एवं ताजा-तरीन विचारधारा के साथ इस उद्योग जगत के चेहरे को बदलना चाहते हैं। उद्योगपतियों, निर्माताओं, पूर्व छात्रों, फैशन डिजाइनरों, स्वर्णकारों, स्टाइलिस्ट्स, संस्कृति प्रेमियों और देश भर के मीडिया से जुड़े लोगों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भी इन युवा और जीवंत कलाकारों को प्रोत्साहित किया। आचल कुमार, राजीव सिंह, उशोशी सेन गुप्ता, आकृति रमन सिंह, अर्शिना त्रिवेदी जैसे सुपर मॉडल्स ने अन्य मॉडल्स के साथ रैम्प पर धमाल मचाया। आर्क के डिजाइन के छात्र नितिश राठी को न्यूजीलैंड के आर्ट अवार्ड शो वर्ल्ड ऑफ वीयरेबल: डब्ल्यूओडब्ल्यू में शिरकत करने का मौका मिला है।
गाबा फैशन शो 2012 एक शानदार फैशन आयोजन रहा, जिसने ग्लैमर और फैशन की दुनिया में कदम रखने को बेताब प्रतिभाशाली छात्रों की रचनात्मक ऊर्जा को एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया। इस समारोह के मुख्य आयोजनों में नये छात्रों और उनके साझीदारों के लिये ऑरिएंटेशन सत्र, प्रदर्शनियां, अतिथि व्याख्यान, सेमिनार और ज्ञान एवं मस्ती से भरपूर विभिन्न कार्यशालाएं शामिल हैं, जिनका आयोजन पूरे एक सप्ताह तक जारी रहा।
आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन के विषय में अर्चना ने बताया कि वर्ष 2000 में आर्क एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आर्क (एआरसीएच) एकेडमी ऑफ डिजाइन की स्थापना, डिजाइन की विशिष्ट और उद्योग प्रासंगिक वैश्विक शिक्षा मुहैया करने के उद्देश्य से की गई थी। यह अकादमी फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, डिजाइन मैनेजमेंट और डिजाइन कम्युनिकेशन में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ-साथ क्राफ्ट और ऐक्सेसरी डिजाइन, विजुअल मर्चेन्डाइजिंग और जेमोलाजी में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम मुहैया करती है। आर्क राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध है और पंजाब प्राविधिक विश्वविद्यालय का अधिकृत अध्ययन केंद्र है। पूरे उत्तरी और मध्य भारत में ज्वेलरी डिजाइन के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) का यह एकमात्र अधिकृत पाठ्यक्रम अध्ययन केंद्र है।