स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टील अथोरिटी ऑफ इंडिया के 10.82 प्रतिशत चुकता शेयरों के विनिवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सेल के 10.82 प्रतिशत अंश पूंजी के विनिवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस महारत्न कंपनी में भारत सरकार की शेयरधारिता 85.82 प्रतिशत है। विनिवेश सेबी नियमों के अनुसार और स्टॉक एक्सचेंजो की मार्फत किया जाएगा। इस विनिवेश के बाद कंपनी में भारत सरकार की शेयरधारिता घटकर 75 प्रतिशत रह जाएगी। कंपनी की 31 मार्च, 2012 को कुल अंश पूंजी 4130.53 करोड़ रुपये थी। यह भारत सरकार की सूचीबद्ध कंपनी है और घरेलू बाजार में सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी है। यह लोहे और इस्पात के खनन, उत्पादन और विपणन के व्यापार में भी लगी हुई है।