स्वतंत्र आवाज़
word map

वेब छात्रों के लिए मुक्त विद्या वाणी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने एनओएस सोसाइटी की 22वीं आम सभा की बैठक के आयोजन के अवसर पर शैक्षिक उद्देश्य के लिए स्ट्रीमिंग ऑडियो का उपयोग करने के लिए राष्ट्रीय मुक्त स्कूली शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की एक अग्रणीय पहल 'मुक्त विद्या वाणी' का उद्घाटन किया। वर्ल्ड वाइड वैब पर मुक्त विद्या वाणी, एक आधुनिक परस्पर प्रभावी, सहभागी और कम व्यय वाला कार्यक्रम है, जिसमें ऑडियो-वीडियो कार्यक्रमों के उत्पादन की तकनीकी जिम्मेदारियों सहित शैक्षिक परिप्रेक्ष्य शामिल हैं, जो एनआईओएस के मल्टी चैनल पैकेज के सबसे महत्वपूर्ण उपकरण हैं। इससे इंटरनेट कनेक्शन रखने वाला कोई भी छात्र एनआईओएस के मुख्यालय नोएडा स्थित स्टूडियो से परस्पर संप्रेषण कर सकता है।
नई एनआईओएस वेब साइट को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह न केवल अपने विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा कर सकता है, बल्कि यह विकलांगों का भी सहायक है। एनआईओएस और राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) के मध्य भारत सरकार वेबसाइटों के लिए मार्ग दर्शनों के अनुसार वेब डिजाइनिंग पर कौशल आधारित पाठ्यक्रमों को विकसित करने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये थे। इससे छात्रों को स्कूल स्तर पर वेब-डिजाइनिंग कोर्स सीखने में प्रत्यक्ष रूप से सहायता मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]