स्वतंत्र आवाज़
word map

देहरादून में होगी बंगलौर, हैदराबाद जैसी आईटी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सिडकुल भवन का लोकार्पण-sidcul building release

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि देहरादून में बंगलौर व हैदराबाद की भांति आईटी सुविधाओं का विकास किया जायेगा। आईटी के क्षेत्र में राज्य की विशिष्ट पहचान बने, इसके लिये ठोस प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिये राज्य में बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं अधिक से अधिक पर्यटकों को राज्य में आने के लिये यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के निर्माण के लिये भी प्रयास किये जाएंगे, ताकि काठमांडू तक सीधी हवाई सेवा संचालित हो सके।
शुक्रवार को आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड में सिडकुल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं सूचना प्रौद्योगिकी भवन का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी व सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ निर्मित किये जाने वाले 80 करोड़ की लागत वाले इस भवन में सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सभी सेवाओं व योजनाओं का संचालन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने हेतु बेहतर माहौल एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने दोहराया कि राज्य के औद्योगिक विकास में सहयोग करने वाले उद्यमियों की सहूलियतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क के साथ डांडा-लखौंड का नाम भी जोड़े जाने एवं सहस्त्रधारा में पुल का निर्माण कराने की सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक आईटी एवं औद्योगिक ईकाइयों की स्थापना से पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी को गांवों तक पहुंचाने की बात कही। मुख्य सचिव आलोक कुमार जैन ने कहा कि सूचना प्रोद्योगिकी सुशासन की रीढ़ है, लिहाजा राज्य में आईटी को बढ़ावा देने पर सरकार का विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि इस भवन में स्टेट डाटा सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को बेहतर गति मिल सकेगी। आईटी पार्क क्षेत्र में बैंकों के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि यह क्षेत्र आईटी एवं फाइनेंस हब के रूप विकसित हो सके।
नियोजन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि प्रस्तावित आईटी भवन का निर्माण एक वर्ष के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास व सूचना प्रौद्योगिकी राकेश शर्मा विधायक गणेश जोशी, उमेश शर्मा, राजकुमार, शैलारानी रावत, सरिता आर्य, ललित फर्सवाण भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]