स्वतंत्र आवाज़
word map

ओलंपिक पदक जीतिए, पदोन्नति पाइए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ओलंपिक-olympic

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को बिना बारी विशेष पदोन्‍नति दी जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओलंपिक गेम्‍स, कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स, एशियन गेम्‍स और वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप्‍स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उनके सेवाकाल में बिना बारी के विशेष पदोन्‍नति देने की नीति का अनुमोदन कर दिया है। जो खिलाड़ी एक से ज्‍यादा खेलों में पदक जीतेंगे अथवा टीम इवेंट, चैम्पियनशिप्‍स में सफलता पाएंगे, वे उसी वर्ष आउट आफ टर्न प्रमोशन पाने के हकदार होंगे। अगर कोई खिलाड़ी राष्‍ट्रीय खेलों में नया रिकॉर्ड बनाता है, तो वह भी अपने सेवाकाल के दौरान एक आउट आफ टर्न प्रमोशन का हकदार होगा। अगर कोई कोच किसी पदक विजेता की कोचिंग करता है, तो उसे दो बिना बारी के प्रमोशन मिलेंगे।
ये पदोन्‍नतियां उन नकद पुरस्‍कारों के अलावा होंगी, जो पदक विजेता को किसी सरकार द्वारा दिये जाएंगे। ओलंपिक खेलों, एशियन गेम्‍स और वर्ल्‍ड चैम्पियशिप्‍स में पदक विजेताओं और उनके कोच को अधिकतम 50 लाख रुपये तक के पुरस्‍कार मिल सकेंगे। खिलाड़ियों, कोचों के लिए बिना बारी के प्रमोशन की नीति भारत सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तैयार करेगा। उम्‍मीद की जाती है कि यह स्‍कीम खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन में सहायक होगी। इन उपायों से उन खिलाड़ियों को लाभ होगा, जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में काम कर रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]