स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने मुंबई में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्य वसीम अहमद को जनपद प्रतापगढ़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वसीम अहमद पुत्र बशीर अहमद शेख, अहियापुर थाना कन्हई का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, बिना नंबर की डिस्कवर मोटर साइकिल और 6000 रूपए नकदी की बरामदगी बताई है।
विगत दिनों मुंबई में हुई वाहन चोरी की घटनाओं में अफसर अहमद शेख उर्फ लोहार पुत्र रियाज अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ पर बताया कि वसीम अहमद ने कई वाहन चोरी कर अन्य प्रांतों में बेचे हैं। इस पर मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसटीएफ से संपर्क कर वसीम अहमद की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ सत्येन्द्र वीर सिंह ने एस आनंद पुलिस उपाधीक्षक को वसीम अहमद के पीछे लगाया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि वसीम अहमद जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में छिप कर रह रहा है, जिस पर एसटीएफ की एक टीम प्रतापगढ़ भेजी गयी। दिनांक 21 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने भागवत गंज बाजार में उसे गिरफ्तार कर लिया। वसीम अहमद मुंबई में जिन अभियोगों में वांछित चल रहा है, वे इस प्रकार हैं-मुकदमा अपराध संख्या 209/2012 धारा 392/34 भादवि थाना विले पार्ले। मुकदमा अपराध संख्या 424/2011 धारा 379/34 भादवि थाना माटुंगा।
पूछताछ पर वसीम ने बताया कि उसने मुंबई से कई लग्ज़री वाहन चोरी कर अपने साथियों के माध्यम से कोलकाता व बिहार में बेचे हैं। एंटी मोटर व्हीकिल थेफ्ट यूनिट, डीसीबी, सीआईडी मुंबई के वरिष्ठ निरीक्षक को उसकी गिरफ्तारी के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर विवेचक चंद्रशेखर राव, एपीआई प्रतापगढ़ पहुंचकर वसीम अहमद को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गए।