स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
पुणे। हर तरफ विभिन्न गतिविधियों से अन्ना का समर्थन किया जा रहा है। भारत में केवल काला धन और भ्रष्टाचार को खत्म करना ही हमारा मकसद नहीं, बल्कि भारत के हर व्यक्ति को एक सम्मानपूर्ण जीवन जीने देने की भी जरुरत है, यह बात अर्थक्रांति प्रतिष्ठान के संस्थापक अनिल बोकिल ने कही है। पुणे में बाल गंधर्व चौक में अन्ना हजारे के सहयोगियों के आंदोलन में बोकिल ने कहा कि रालेगन सिद्धी के मार्ग से निकली यात्रा की टीम ने पुणे पहुंचते ही अपना समर्थन जताने के लिये इस आंदोलन में भाग लिया है। कार्यक्रम में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के साथ शहर के कई गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थीं। अनिल बोकिल ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक के लिए लड़ाई के साथ ही व्यवस्था में बदलाव के लिये भी आंदोलन की आवश्यकता है।
अर्थक्रांति के अंतर्गत पांच बिंदु के आर्थिक एजेंडे से ही यह बदलाव मुमकिन है। इस बीच टीम ने जंगली महाराज रोड, फर्ग्यूसन कॉलेज रोड, बिबवेवाड़ी, विश्रांतवाड़ी, बीएमसीसी कॉलेज और एमआईटी कॉलेज में पर्चे वितरित करने और सड़क प्रदर्शन करने जैसी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। शाम में पूना मर्चेंट्स चैंबर में विभिन्न व्यापारियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाराष्ट्र की टीम अगले दिन अहमदनगर के लिये रवाना हो गई।
दक्षिण में रविशंकर से मिलने बंगलौर के मार्ग पर निकली टीम ने मैसूर में अपने प्रवास को जारी रखते हुए शहर के नागरिकों के बीच अर्थक्रांति प्रस्ताव का प्रसार किया। टीम ने एसबीआरआर महाजन फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के लिये एक प्रस्तुति दी,जहां उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई तथा दूसरी और उत्तर में बाबा रामदेव से मिलने हरिद्वार निकली टीम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से मिलने टीम दिल्ली चली गई।