स्वतंत्र आवाज़
word map

बांद्रा-झांसी ट्रेन वसई रोड जंक्शन पर रुके

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अशोक भाटिया-ashok bhatia

मुंबई। वसई रोड यात्री संघ ने गाड़ी नंबर 11103 बांद्रा-झांसी को वसई रोड जंक्शन पर स्टॉप बढ़ाने की रेल मंत्री से मांग की है। इससे दिवा-पनवेल,थाना-कल्याण, वसई-विरार के करीब 25 लाख उत्तर भारतीयों को गाड़ी पकड़ने में सरलता हो जाएगी।
यात्री संघ के महामंत्री अशोक भाटिया ने कहा है कि मुंबई में पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनल से झांसी के लिए शुरू साप्ताहिक गाड़ी नंबर 11103 बांद्रा-झांसी की अति आवश्यकता थी, क्योंकि पश्चिम रेलवे के पास ग्वालियर-झांसी के लिए कोई भी गाड़ी नहीं थी। अशोक भाटिया ने रेल मंत्री मुकुल राय से मांग की है कि इस गाड़ी का स्टापेज वसई रोड जंक्शन पर भी रखा जाए। भाटिया ने इसके कई कारण गिनाए हैं, जिनमें एक कारण यह है कि ये गाड़ी सुबह 5.10 बजे बांद्रा और 5.30 बजे बोरीवली आती है। इतनी सुबह वसई विरार वालों का बांद्रा अथवा बोरीवली पहुंचना नामुमकिन है, क्योंकि इतनी सुबह लोकल गाड़ियों की आवाजाही बहुत ही कम रहती है। ऐसे में सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक बांद्रा अथवा बोरीवली तक जाकर मेल ट्रेन पकड़ना बहुत कठिन काम है।
इसी तरह वापसी में यह गाड़ी शाम 5.10 बजे बांद्रा आती है और शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक बांद्रा अथवा बोरीवली स्टेशन पर आती है, जहां उतरकर मेल ट्रेन से वसई की यात्रा करना अत्यंत मुश्किल काम है। बांद्रा-बोरीवली और वसई के बीच यात्रा करने के लिए केवल लोकल ट्रेन ही साधन है। यदि सड़क मार्ग से यात्रा करें, तो वह अत्यंत महंगा और समय की बर्बाद वाला मार्ग है।
दूसरा कारण यह है कि बांद्रा के बाद इस गाड़ी का बोरीवली में केवल 2 मिनट का स्टॉप है, पर कई बार यह गाड़ी, आगे लाइन खाली न मिलने से बोरीवली में 5 से 10 मिनट तक रुकी रहती है। यह गाड़ी तकरीबन 25 लाख यात्रियों की यात्रा का साधन है, यदि 2 मिनट के लिए यह गाड़ी वसई रोड जंक्शन रुक जाए तो दिवा-पनवेल,थाना-कल्याण, वसई-विरार के उत्तर भारतीयों को गाड़ी पकड़ने में सरलता हो जाएगी।
अशोक भाटिया का कहना है कि वसई रोड जंक्शन पश्चिम रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से गुजरने वाली गाड़िया मुंबई से दिल्ली के साथ ही पनवेल होते हुए गोवा की तरफ और कल्याण होते हुए दक्षिण भारत की तरफ सभी गाड़िया यहां से गुजरती हैं। दक्षिण भारत को पश्चिम भारत से जोड़ने वाला यह अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि रेलवे इस ओर गंभीरता से ध्यान देगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]