स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय-कार्यकारिणी की बैठक मानवाधिकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई। राष्ट्रीय संयोजक सुधीर अग्रवाल ने बैठक में कहा कि प्रकोष्ठ ने अपने निर्माण के पहले दिन से सक्रिय रूप से मानवाधिकारों की लड़ाई को अंजाम दिया है, उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ ने करीब ढाई हजार मुद्दों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सामने पेश किया है। इनमें दक्षिण के मछुआरों की श्रीलंका में अचानक गिरफ़्तारी का मामला शामिल है, जिसे उठाने की राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी ने भी पहल की थी। साथ ही उड़ीसा में कार्यकर्ताओं के एनकाउंटर, रामलीला ग्राउंड में बाबा रामदेव के साथ बैठे निर्दोष लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज, भटटा् पारसोल की घटना तथा उतर प्रदेश के 29 बसपा विधायकों का मुद्दा उठाया, जिन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए, घृणित अपराधों को अंजाम दिया था। प्रकोष्ठ ने किस प्रकार काम किया जाए इसकी जानकारी दी।
बैठक को चार सत्रों में आयोजित किया गया। बैठक में भगत सिंह कोशयारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद) विजय गोयल (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा) जेपी नड्डा (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा), शाहनवाज हुसैन (राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा) श्याम जाजू (राष्ट्रीय मंत्री भाजपा) तथा प्रकोष्ठ के प्रभारी, राज्य सभा के सांसद अविनाश राय खन्ना उपस्थित थे। इनके अलावा बैठक में मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सह-संयोजक, पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अनेक राज्यों से पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
वक्ताओं में श्याम जाजू ने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी का सिपाही है, वो जहां रहता है उसे वहीं होने वाले मानवाधिकारों के हनन के मामलों में जनसाधारण की लड़ाई लड़नी होगी। जेपी नड्डा ने कार्यकताओं को मानवाधिकारों की लड़ाई के रास्ते बताए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को संवेदनशील होना चाहिए, हर खबर, हर घटना के प्रति पूर्ण सजगता और दूसरों की तकलीफों के प्रति संवेदनशीलता से ही वह मानवाधिकारों की रक्षा का सही सिपाही बन सकता है। उसे हर अत्याचार के विरूद्ध आवाज़ जरूर उठानी चाहिए। मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति स्वयं सजग होना पड़ेगा, हमारी सजगता ही हमें प्रेरित करती है और हम अपनी लड़ाई को तभी सफल समझें, जब सभी प्रशासनिक अधिकारी तक मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वाले को नाम से जानें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनकी शक्ति से परिचय कराया।
बैठक में विभिन्न प्रदेशों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिनमे मुख्य रूप से कार्यकर्ता आदि शामिल थे। दोपहर के भोजन के बाद के दूसरे सत्र में विभिन्न प्रदेशों की इकाइयों के काम काज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। प्रदेश संयोजकों ने अपने व्योरे से अवगत कराया। बैठक के दौरान संकल्प अभियान पद यात्रा और कार्य निष्पादन प्रतिवेदन 2010-11, दोनों पुस्तकों का विमोचन किया गया। बैठक के समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिनिधियों को पार्टी में कार्य करने के तरीके सिखाये।