स्वतंत्र आवाज़
word map

मुंबई में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर नाटक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्रेमचंद की कहानियों पर नाटक-premchand's stories play

मुंबई। आयडियल ड्रामा एंड इंटरटेंमेंट एकेडमी ( IDEA ) ने मुंशी प्रेमचंद की 132 वीं जयंती मनाने के लिए हिंदी नाटक का प्रेम उत्सव 2012 का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम विले पार्ले (पूर्व) के साठे कॉलेज में आयोजित है। इसकी शुरूआत 31 जुलाई को हुई और इसका अंतिम कार्यक्रम 9 अगस्त को है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रवेश नि:शुल्क है और समारोह का समय शाम के 5 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक है। इस इवेंट के महासचिव आलिया खान और अध्यक्ष मुजीब खान हैं।
यह कार्यक्रम मुंशी प्रेमचंद की सौ कहानियों पर आधारित है। इसको 2005 से आयोजित किया जा रहा है। इन नाटकों को मुंशी प्रेमचंद की 315 कहानियों में से 295 कहानियों के आधार पर प्रस्तुत किया गया है। सहारा वन पर चल रहा धारावाहिक, तुझ संग प्रीत लगाई सजना के अभिनेता विजय बदलानी ने विशेष रूप से नाटक का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 'शतरंज के खिलाड़ी,' मासूम बच्चा, पंडित मोतेराम शास्त्री, 'जेहाद' और 'मांगे घड़ी जैसे नाटकों में काम किया है। विजय बदलानी कहते हैं कि नाटक में काम करना एक अभिनेता को बहुत संतुष्टि देता है, यदि किसी भी अभिनेता को अपने कला कौशल को पॉलिश करना है, तो उसे नाटक में भाग लेना जरुरी है।
निर्देशक मुजीब खान का कहना है कि मुंशी प्रेमचंद को मै बेचना नहीं चाहता, इसलिए हमने इस नाटक में भाग लेने के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा है। हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुंशी प्रेमचंद के संदेश के माध्यम से समाज में सुधारना लाना है और लोगों को हमारे लेखकों को भूलना नहीं चाहिए। इन नाटकों में टीवी जगत की जानीमानी हस्तियां काम कर रही हैं, जैसे-अभिषेक अहलुवालिया, विजय बदलानी, अजय शुक्ला, परवेज़ खान, अमोलिका मिश्रा, इंद्रप्रीत कौर, जयश्री अग्रवाल, मोहन सिंह राजपूत, विनय यादव, हेमंत पांडे एवं और भी कई सारे कलाकार।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]