स्वतंत्र आवाज़
word map

अमरीकी राष्‍ट्रपति गोलीबारी पर दुःखी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

वाशिंगटन। अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन करके विसकान्सिन गुरूद्वारे में गोलीबारी पर दुःख जताया है। कल शाम राष्‍ट्रपाति बराक ओबामा ने मनमोहन सिंह को फोन करके सिख समाज द्वारा अमरीकी समाज की समृद्धि में योगदान की सराहना की। उन्‍होंने 5 अगस्‍त, 2012 को हुई गोलीबारी की घटना पर दुःख जताया और कहा कि मामले की छानबीन की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने अमरीका के राष्‍ट्रपति को सरकार और अमरीका की जनता द्वारा दिये गये समर्थन के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने उम्‍मीद जाहिर की कि अमरीका सरकार ऐसे उपाय करेगी, जिनसे इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों बहुधर्मी और खुले समाज वाले देश हैं और दोनों ही धार्मिक स्‍वतंत्रता का आदर करते हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों को हिंसा और नफरत की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]