स्वतंत्र आवाज़
word map

कन्या भूण हत्या पर नगद कविता प्रतियोगिता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

गाज़ियाबाद। हम सब साथ-साथ तथा अक्षित लैंग्वेज सर्विसेस की ओर से “श्री अजय शुक्ल स्मृति नवांकुर प्रतियोगिता” हेतु “कन्या भूण हत्या” विषय पर 35 वर्ष तक की आयु के रचनाकारों से कविता विधा में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। विजेता का चुनाव एक निर्णायक मंडल करेगा तथा सर्वश्रेष्ठ रचना पर दो हज़ार रूपए नकद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। श्रेष्ठ रचना को एक हज़ार रूपए नकद, अच्छी रचना पर पांच सौ रूपए नकद और 10 सराहनीय कविताओं पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। रचनाएं भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2012 है।
प्रतियोगिता की संयोजक सोनाली मिश्रा ने बताया कि रचना भेजते समय इन बातों का ध्यान रखा जाए-रचनाएं स्वरचित, मौलिक और अप्रकाशित हों। इस आशय का प्रमाण-पत्र रचना के साथ संलग्न किया जाए। रचनाकार की आयु 31 जुलाई 2012 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु प्रमाण-पत्र संलग्न हो। अपना एक फोटो, बायोडाटा (पूरा नाम, पता, फोन, मोबाइल नंबर एवं ई-मेल का पता, यदि कोई हो; दो जवाबी पोस्टकार्ड एवं एक जवाबी लिफाफा रचना के साथ भेजें। रचनाएं डाक या ई-मेल से भी भेजी जा सकती हैं। चयनित प्रतिभाओं को नवंबर में दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आमंत्रित कर पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा, परंतु बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को उनके चाहने पर उनके ठहरने की घरेलू व्यवस्था की जा सकती है।
रचनाएं डाक से इस पते पर भेजी जा सकती हैं- सोनाली मिश्रा संयोजक, सी-208 जी-1, नितिन अपार्टमेंट, शालीमार गार्डन, एक्सटेंशन-2, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद- 220103, उत्तर प्रदेश। मोबाइल नंबर-09818704145 और 09868709348 एवं ई-मेल akshitlanguageservices@gmail.com, humsabsathsath@gmail.com

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]