स्वतंत्र आवाज़
word map

जयपुर एयरपोर्ट रनवे पर दिन में निर्माण नहीं होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि वह सर्दियों में जयपुर हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्य दिन के समय नहीं कराए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे एक पत्र में अजित सिंह ने आश्वासन दिया है कि जयपुर हवाई अड्डे पर रनवे के विस्तार और उसे बेहतर बनाने के लिए अस्थायी तौर पर योजना तैयार की गई है, जिसके मुताबिक रात के समय ही काम कराया जाएगा ताकि विमानों की उड़ानों में कम से कम बाधा पड़े। अजित सिंह ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि भारतीय विमान प्राधिकरण के सर्दियों के दौरान रनवे को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बंद करने के प्रस्ताव की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी नहीं दी गई।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने निर्माण कार्य के लिए जयपुर हवाई अड्डे के रनवे को बंद करने का फैसला किया था। अशोक गहलोत ने अजित सिंह को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे इस मामले पर पुनर्विचार करें। पत्र में कहा गया था कि अक्तूबर 2012 से दो वर्ष के लिए बनाई गई योजना का राजस्थान के पर्यटन पर खराब असर पड़ेगा। इस फैसले का राज्य में विभिन्न पर्यटन संगठनों ने भी विरोध किया था। राज्य के सांसदों ने भी इस फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध करते हुए अजित सिंह को पत्र लिखे थे और उनसे मुलाकातें की थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]